1. टिड्डी नियंत्रण हेतु प्राया रसायनिक कीटनाशकों का छिड़काव अथवा dusting किया जाता है l इसके नियंत्रण के लिए हमें विशेष प्रकार के तकनीक का सहारा लेना पड़ता है l टिड्डी नियंत्रण करने के लिए हमें locusts के Nymphs एवं वयस्कों को अलग अलग तरीके से नियंत्रित किया जाता है l जिसके लिए कृषकों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है locusts के Nymphs के नियंत्रण हेतु इनके आगे बढ़ने की दिशा में इन से आगे गहरी खाई देनी चाहिए जिससे यह nymphs कुछ खाई में गिर जाएं जिसको फिर मिट्टी से दवा देना चाहिए l इस कार्य के लिए कृषकों की भूमिका एक बहुत महत्व रखती है l कभी-कभी Nymphs का नियंत्रण रसायनिक कीटनाशकों के छिड़काव अथवा dusting के द्वारा भी किया जाता है l जिसके लिए कृष को का योगदान आवश्यक है l
2
3.. Locusts के समूह के मैं पाई जाने वाले इनके एडल्ट्स अथवा वयस्कों के नियंत्रण हेतु अलग से तकनीक अपनानी पड़ती है इनके नियंत्रण हेतु इनके दल का पीछा किया जाता है और शाम को सूर्यास्त के बाद यह टीडी दल या swarm जिस गांव या खेत में पड़ाव डालते हैं उन गांव व जगह की जानकारी प्राप्त की जाती है l इसके लिए भी कृषकों की एक बहुत बड़ी भूमिका होती है l टीडीओ के द्वारा पड़ाव डालें जाने वाले गांव की जानकारी गांव के लोगों अथवा कृषकों के द्वारा राज्य एवं केंद्रीय कर्मचारियों के द्वारा स्थापित किए गए कंट्रोल रूम को देनी पड़ती है l इस कार्य में भी कृषकों की बहुत बड़ी भूमिका होती है l
4. जिन गांव में locusts के द्वारा पड़ाव डाला जाता है उन गांव में लोकस्ट वार्निंग ऑर्गेनाइजेशन अथवा राज्य के कृषि विभाग के कार्यालयों सेlocust नियंत्रण हेतु प्रयोग किए जाने वाले रसायनिक कीटनाशकों ,गाड़ियों , मशीनों तथा अन्य सभी संसाधनों को रात को ही उस स्थान पर पहुंचा दिया जाता है जहां locusts ने पड़ाव डाला हुआ है जिससे सुबह अर्ली मॉर्निंग locusts के ऊपर छिड़काव अथवा डस्टिंग करके उन को नियंत्रित किया जा सकेl इन संसाधनों को पहुंचाने के लिए किसानों के ट्रैक्टरों तथा अन्य गाड़ियों की भी मदद ली जा सकती है l जिसके लिए भी कृष को का बहुत योगदान हो सकता
5. Locusts के समूह को खेतों में लैंड करने से पहले ड्रम पीटकर अन्य साधनों से शोर मचा कर उनको भगाने मैं भी किसानों की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है l
6. लोकस कंट्रोल काम के दौरान रिमोट फील्ड एरिया अजमेर होने वाली ब्रेकडाउन गाड़ियों को⁹ खींच कर रिपेयर के हेतु निश्चित जगह पर पहुंचाने में किसानों की भूमिका का बहुत विशेष महत्व होता है
7. tractor mounted मशीनों के द्वारा किड नियंत्रण हेतु छिड़काव करने में कृषकों की बहुत बड़ी भूमिका होती है l
8. किडनी नियंत्रण दल की टोलियां को गांव में रुकने के लिए सुविधा प्रदान करने में तथा टिड्डी नियंत्रण करने हेतु विभिन्न प्रकार के स्थानीय सुविधाएं प्रदान करने में कृषकों की बहुत बड़ी भूमिका होती है l
9.
No comments:
Post a Comment